चंदौली, फरवरी 3 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद। कैथी गांव की दीपिका सिंह ने 2024-25 बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा में 133वां रैंक प्राप्त की है। वह प्रखंड कृषि पदाधिकारी के पद पर चयनित हुई है। सफलता हासिल कर गांव और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। 28 वर्षीय दीपिका को पहली बार में ही सफलता मिली है। फोन से बाचीत में दीपिका ने अपनी सफलता का श्रेय माता, पिता, शिक्षकों और बड़े भाई दीपक सिंह को दिया है। दीपिका ने कहा कि कड़ी मेहनत और ईमानदारी से पढ़ाई करने पर लक्ष्य पाने में सफलता जरूर मिलती है। बताया कि वह शुरूआती दौर में कोचिंग से तैयारी की लेकिन बाद में सेल्फ स्टडी कर रही थी। प्रतिदिन पांच से सात घंटे तक वह पढ़ती थी। करेंट अफेयर्स से लेकर समाचार पत्र से तैयारी में काफी सहूलियत मिली। कहा कि लक्ष्य तय कर प्रतिदिन पढ़ाई और तैयारी करने से निश्चित रू...