मुजफ्फरपुर, सितम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बैंक ऑफ इंडिया इम्प्लाइज यूनियन (बीओआईईयू, बिहार स्टेट) के बैनर तले बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारियों और अधिकारियों ने सोमवार को मिठनपुरा स्थित आंचलिक कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वे मुजफ्फरपुर अंचल प्रबंधन पर मनमानी, श्रमिक-विरोधी रवैया अपनाने और द्विपक्षीय समझौतों के उल्लंघन का आरोप लगा रहे थे। बीओआईईयू के पदाधिकारियों ने मांगों पर सार्थक कदम नहीं उठाए जाने पर 29 सितंबर को मुजफ्फरपुर अंचल से जुड़े सभी 87 शाखाओं में एक दिवसीय हड़ताल किया जाएगा। यूनियन के बिहार सचिव पंकज कुमार ठाकुर ने बताया कि प्रदर्शन के दौरान सभी वक्ताओं ने कर्मचारियों के उत्पीड़न और समझौतों के उल्लंघन पर कड़ा आक्रोश व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...