गिरडीह, मार्च 4 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को शहर के झंडा मैदान में आयोजित जिला झामुमो के 52वें स्थापना दिवस समारोह से भारत सरकार पर जमकर हमला बोला। कहा कि बड़े-बड़े व्यापारी, देश को चारों तरफ से लूटने में लगे हैं। यहां की खनिज संपदाओं को लूटने के लिए रोज नए-नए उपाय तलाश रहे हैं, लेकिन कोई बात नहीं। यहां हम (स्वयं को) बैठे हुए हैं। जबतक यहां के आदिवासियों, मूलवासियों और रैयतों का अधिकार नहीं मिलेगा, एक ढेला कोयला और न कोई खनिज संपदा जाएगा। इसलिए सरकार के बजट को भी इसी तरह बनाया गया है। देश की स्थिति बहुत अच्छी नहीं मुख्यमंत्री ने संताली और हिन्दी में भीड़ को संबोधित किया। कहा कि अभी देश की स्थिति अच्छी नहीं है। महंगाई आसमान छू रही है। नमक, तेल, दूध, दही, घी, कागज, कलम, किताब सब में टैक्स लग गया और ...