जामताड़ा, सितम्बर 25 -- संशोधित: पुलिस ने किया बाइक लूट कांड का उदभेदन, एक गिरफ्तार करमाटांड़, प्रतिनिधि। बीते 30 अगस्त को करमाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत करों रोड में हुए बाइक लूट कांड की घटना का करमाटांड़ पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक अपराधी मोहिम अंसारी को बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा एसपी राजकुमार मेहता ने बुधवार को पुलिस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। एसपी ने बताया कि बीते 30 अगस्त की रात लगभग 10:30 बजे करमाटांड़ करों रोड में चरघरा मोड़ के समीप दो अज्ञात अपराध कर्मियों ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के धरूवाडीह निवासी अशोक कुमार मंडल को चाकू का भय दिखाकर उनसे रॉयल एनफील्ड हंटर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था। उक्त बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर जेएच 21 क्यू 3824 है। जिसे लूटकर अपराध कर्...