कटिहार, नवम्बर 23 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ने बताया कि नारायणपुर ग्राम में बुधवार की देर रात निर्मम तरीके से अपनी पत्नी की हत्या करने वाले हत्यारे पति सुकूमार शर्मा को आबादपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया। शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि आबादपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायणपुर ग्राम में बुधवार की देर रात हुईं हत्या के मामले में पुलिस ने हत्य कांड दर्ज किया था। एसडीपीओ ने बताया कि पूछताछ के क्रम में अभियुक्त ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। एसडीपीओ ने बताया कि अभियुक्त सुकूमार शर्मा ने यह कबूल किया है कि उसने ही चरित्र संहेह को लेकर अपनी पत्नी मौसमी दास की निर्मम हत्या की है। पूछताछ में पति सुकुमार शर्मा...