हजारीबाग, मई 31 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि। केरेडारी थाना क्षेत्र के बेलतू में पिछले 12 मई को जमीन विवाद में भारी मारपीट हुई थी। इसमें एक व्यक्ति लालो साव की मौत हो गयी थी। लालो साव पत्थर से कूचने और बाइक से रौंदकर जान लेने का मामला दर्ज कराया गया है। घटना के 18 दिनों बाद भी इस मामले में अब तक की किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। इस संबंध में पत्नी दुलारी देवी के फर्द बयान पर केरेडारी थाना में मामला दर्ज हुआ है। भुक्तभोगी परिजनों का कहना है कि मामला दर्ज होने के बाद भी आरोपियों पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और उनके परिवार को बराबर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। धमकी देने के बाद भी भुक्तभोगी परिवार ने थाना में आवेदन दिया था। हिंदुस्तान कार्यालय पहुंचकर भुक्तभोगी परिवार ने बताया कि हमला और मारपीट करने में 11 लोगों को ना...