कन्नौज, दिसम्बर 28 -- तिर्वा, संवाददाता।कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में चौधरी राम मोहन लाल गोहाई की पुण्य स्मृति में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें नेत्र संबंधी मरीजों की भीड उमड़ पड़ी। जिसमें 411 मरीजों का परीक्षण किया गया। जिसमें 244 मरीजों को चयनित कर मोतिया बिंद के आपरेशन हेतु शंकरा हाॅस्पिटल में भेजा गया। जिनका आपरेशन एवं खाना निःशुल्क रहेगा। रविवार को हर वर्ष भांति इस वर्ष भी निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र शिविर का शुभारम्भ प्रेष क्लब के जिलाध्यक्ष विमलेन्द्र सिंह बघेल एवं जिलाधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक मुन्नालाल वर्मा द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस अवसर पर शंकरा नेत्र चिकित्सालय कानपुर के चिकित्सकों की टीम डाॅ. पीनल, डाॅ. अनुष्का, डाॅ. रीता, डाॅ. संज्ञप्रिय वर्मा, डाॅ. गौरव की टीम द्वारा 4...