सासाराम, सितम्बर 30 -- करगहर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कुड़ियारी गांव के समीप स्थित गारा चौबे नहर से मंगलवार को पानी में उपलते एक युवक के शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पानी से युवक के शव को बाहर निकाला। मृतक काले रंग का पैंट‌ व रंगीन टी-शर्ट पहने था। जिसकी उम्र 37 वर्ष के आसपास बतायी जा रही है।। शव से बदबू निकल रही थी। उपस्थित ग्रामीणों ने शव की पहचान की। उन्होंने बताया कि मृतक डेहरी निवासी जयप्रकाश कुमार का 37 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार है। जो सोन नदी में नहाने के दौरान विगत शनिवार को गहरे पानी में डूब गया था। जिसकी काफी खोजबीन की गई लेकिन कहीं पता नहीं चला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया और मृतक के परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...