कन्नौज, जनवरी 6 -- कन्नौज। एक प्राथमिक विद्यालय की प्रधान शिक्षिका के बैग से टेम्पो में सवार महिलाओं ने लाखों रुपये के जेवरात पार कर दिये। जानकारी मिलते ही उसके होश उड़ गये। पीड़िता ने तत्काल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुये कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सदर कोतवाली के मोहल्ला सफदरगंज निवासी उरूशा बेगम तहसीपुर प्राथमिक विद्यालय में हेड मास्टर के पद पर तैनात हैं। उन्होने बताया कि वह सोमवार की दोपहर बाद शहर के पाटा नाला इलाके से टेम्पो में सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रही थी। इस दौरान मकरन्दनगर के मोहल्ला कुतलूपुर के निकट जीटी रोड पर दो महिलायें टेम्पो में सवार हो गईं। यह महिलायें सीट पर उरूशा बेगम के अगल बगल बैठ गईं। उन्हे अंदेशा है कि इसी बीच रास्ते में इन महिलाओं ने उनके बैग में रखी करीब साढ़े पांच ...