नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता छात्र कल्याण कार्यालय के तत्वावधान में केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को जॉब मेला 2025 - प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप मेले का आयोजन किया गया। छात्रों का बड़ी संख्या में नामांकन को देखते हुए डीयू ने इसे इस बार बड़े स्तर पर आयोजित किया था। एक ही स्थान पर कंपनियों के प्रतिनिधि व छात्र उपस्थित थे। अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताय कि प्रमुख भर्तीकर्ताओं में कई राष्ट्रीय कंपनियां थी जिन्होंने 1500 से अधिक छात्रों को चयन के लिए चिह्नित किया। दिल्ली विश्वविद्यालय के बहुउद्देशीय खेल परिसर में आयोजित इस जॉब मेले में नौकरी मेले में 50 से अधिक कंपनियों ने भाग लिया जिनमें 47 कंपनियां ऑफलाइन और 14 कंपनियां ऑनलाइन जुड़ी। जॉब मेले में 5000 से अधिक...