कन्नौज, नवम्बर 25 -- गुरसहायगंज, संवाददाता। नगर के जीटी रोड चौराहा पुलिस चौकी के समीप स्थित सोमवार रात एक जनरल स्टोर की दुकान का शटर तोड़ कर चोरों ने नगदी समेत हजारों का सामान पार कर दिया। बीच बाजार में चोरी की घटना से व्यापारियों में सनसनी फैल गई। जीटी रोड स्थित राम मार्केट में नफीस की जनरल स्टोर है। जब लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान का शटर टूटा देखा तो दुकानदार व लोग अचंभित रह गए। सूचना पर दुकानदार नफीस मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि सोमवार की देर शाम व दुकान बंद करके घर वापस चला गया था। जब लोगों ने सुबह सूचना दी तब वह मौके पर आया है। चोरों ने लोहे की रॉड या बेलचा से शटर तोड़ कर घटना को अंजाम दिया है। घटनास्थल पुलिस चौकी से तकरीबन 200 कदम दूरी पर है। पुलिस चौकी के समीप हुई चोरी की घटना से पुलिस की लापरवाही भी उजागर होती है। जबकि यह...