गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। रेलवे रोड स्थित द्रोणाचार्य कॉलेज में चार दिवसीय खेल सप्ताह बड़े उत्साह और जोश के साथ मनाया जा रहा है। गुरुवार को विद्यार्थियों ने खेलों में निष्पक्षता बरतने, नशे से दूर रहने तथा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के पदचिह्नों पर चलने की शपथ ली। यह शपथ समारोह प्राचार्या डॉ. पुष्पा अंतिल की उपस्थिति में हुआ। उन्होंने कहा कि पूरे परिवार का स्वस्थ जीवन ही सकारात्मक और सफल भविष्य की ओर ले जाता है। 27 से 30 अगस्त तक द्रोणाचार्य कॉलेज के आरके हॉल में आयोजित कार्यक्रम में अर्जुन अवार्डी अशोक ध्यानचंद (पुत्र मेजर ध्यानचंद) की ओर से ऑनलाइन संबोधन आयोजित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अनुशासन, खेल भावना और जीवन में संघर्ष के महत्व पर मार्गदर्शन दिया। उन्होंने एक दुर्लभ प्रसंग भी साझा किया कि आज विश्व में केवल उनके पिता म...