गुड़गांव, फरवरी 6 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय कॉलेजों में छात्रों को अब 24 घंटे पुस्तकालय की सुविधा मिलेगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी कॉलेजों को खोलने के निर्देश जारी किए गए हैं। कॉलेज बंद होने के बाद भी पुस्तकालय में खुले रहेंगे। जिससे छात्रों को कॉलेज में जाकर पठन पाठन कार्य कर सकें। गुरुग्राम में दस राजकीय कॉलेज संचालित होते रहे हैं। इन कॉलेजो में करीब 35 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययन करते हैं। यहां पुस्तकालय छात्रों की आवश्यकता व मांग के अनुसार शनिवार और रविवार को खुली रहेंगे। इसमें छात्रों को 24 घंटे सातों दिन की सुविधा मिलेगी। लाइब्रेरी में छात्रों को सुविधा देने के लिए ई-बुक्स व कई प्रिंट बुक रखी गई है। एक कॉलेज के पुस्तकालय में लगभग 100 छात्रों के बैठने की क्षमता है। सरकार की ओर से छात्रों के भविष्य को देखते हुए निर्णय लिया है कि...