मेरठ, नवम्बर 7 -- मेरठ। कैंट के रविंद्रपुरी इलाके में गंदे पानी से एक दर्जन से अधिक लोग बीमार हो गए। दो दिन में 14 लोग कैंट हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराये गये हैं। हॉस्पिटल के चिकित्सक और कर्मचारियों का कहना है कि गंदे पानी की समस्या के कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं। उधर, कैंट बोर्ड ने कहा है कि पाइपलाइन की सफाई और मरम्मत के निर्देश दिये गये हैं। रविंद्रपुरी के लोगों का कहना है कि कई दिनों से क्षेत्र में पानी की सप्लाई ठीक नहीं है। घरों में दूषित पानी आ रहा है। इस कारण लोगों को पेट की समस्या हो रही है। बुधवार को भी दूषित पानी से चार लोग बीमार हो गये थे, जिन्हें कैंट हॉस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा था। गुरुवार को भी 10 लोगों की तबीयत खराब हो गई। इस तरह दो दिनों में 14 लोग बीमार हो गए हैं। कैंट हॉस्पिटल में सभी का इलाज चल रहा है। दूषित पान...