बागेश्वर, नवम्बर 7 -- कपकोट। स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कपकोट ने राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने तय मानकों के अनुसार चिकित्सालयों का संचालन सुनिश्चित नहीं किया, तो 10 नवंबर से तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। 30 अक्तूबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने स्वास्थ्य सचिव, उत्तराखंड सरकार को उपजिलाधिकारी कपकोट के माध्यम से ज्ञापन भेजा था, जिसमें कपकोट विधानसभा क्षेत्र के सभी चिकित्सालयों में व्यवस्थाओं को तय मानकों के अनुरूप दुरुस्त करने की मांग की गई थी। कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि यदि एक सप्ताह में कार्यवाही नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर आज कांग्रेसजनों ने...