लखनऊ, सितम्बर 20 -- काकोरी, संवाददाता आगरा एक्सप्रेस वे के सर्विस लेन पर काकोरी स्थित मेहंदी नगर अंडरपास के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार प्रधानाचार्य शरद यादव (47) की मौत हो गई। वहीं, बाइक चला रहा साथी चोटिल हो गया। उधर, हादसे के बाद भाग रहे कंटेनर चालक को राहगीरों ने दौड़ाकर पकड़ कर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वाराणसी के चौबेपुर निवासी शरद यादव (47) उन्नाव के औरास स्थित फतेहपुर नरसा कंपोजिट विद्यालय में प्रधानाचार्य थे। शदर परिवार के साथ राजाजीपुरम में किराये पर रहते थे। शरद विद्यालय में सहायक अध्यापक अजय कुमार के साथ बाइक से विद्यालय से घर आते जाते थे। शनिवार को दोनों लोग विद्यालय से छुट्टी के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। दोपहर करीब तीन बजे वह काकोरी स्थित रेवरी टोल प्लाजा के पास सर्विस लेन पर पह...