रिषिकेष, सितम्बर 10 -- यूपी सरकार ने उत्तराखंड के आपदा पीड़ितों के लिए पांच करोड़ रुपये की राहत सामग्री दी है। बुधवार को इस सामग्री को 18 ट्रकों के माध्यम से आपदाग्रस्त चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले के विभिन्न इलाकों के लिए ढालवाला से रवाना किया गया। बुधवार को रेलवे रोड स्थित भाजपा कार्यालय में दर्जाधारी मंत्री विनय रोहिला ने प्रेसवार्ता की। बताया कि दैवीय आपदा से राज्य के विभिन्न जिलों में जानमाल का भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार आपदा प्रभावित की हर संभव मदद कर रही है। केंद्र सरकार से भी 500 करोड़ रुपये की मांग मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की है। बताया कि सीएम ने नदी-नालों और सरकारी संपत्तियों पर अतिक्रमण को लेकर कड़ा रुख भी अपनाया है। जिस अधिकारी के कार्यकाल में कब्जा हुआ है, उसकी जवाबदेही भी तय करने का फैसला सरकार ले चुकी है...