अलीगढ़, फरवरी 26 -- संशोधित: अंग्रेजी शराब दुकानों पर बचा स्टॉक, 31 मार्च तक है खपाना -31 मार्च तक है लाइसेंसी दुकान पर शराब बेचने का समय -जिलेभर में तमाम लाइसेंसियों पर भारी मात्रा में बचा है कोटा -नई नीति में बचा हुआ माल आबकारी विभाग कर लेगा जब्त अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। जिलेभर में अंग्रेजी शराब का काफी स्टॉक दुकानों पर भरा हुआ है। वहीं कई दुकानों का फरवरी माह का कोटा बचा है और मार्च का कोटा उठाने का समय आ गया है। दूसरी तरफ 31 मार्च तक ही मौजूदा लाइसेंसी पुराने स्टॉक को बेच सकेंगे। जिसके बाद बचा हुआ सारा माल आबकारी विभाग जब्त करेगा। जिसकी कोई क्षतिपूर्ति लाइसेंसी को नहीं मिलेगी। शासन द्वारा आबकारी नीति में बदलाव किया गया है। पिछले साल तक दुकानों का रिन्यूवल होते आया था। ऐसे में लाइसेंसी दुकान का रिन्यूवल करा लेते थे और स्टॉक एडजस्ट हो ...