दुमका, अगस्त 17 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि। सरैयाहाट थाना क्षेत्र के कोठिया चौक से ककनी जाने वाली सड़क के समीप पुलिस ने एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव बरामद किया है। ग्रामीणों के सहयोग से उक्त शव की शिनाख्त हो पायी है। उक्त शव इसी थाना के अमडीहा गांव का बताया जा रहा है। पुलिस कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर ली है। लोगों ने उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंक देने की आशंका जताई है। हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सही खुलासा हो पाऐगा। इस मामले में अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। शव मिलने की खबर पर मृतक की पत्नी पुतुल देवी दौड़ी दौड़ी थाना पहुंची,जहां वह शव का शिनाख्त की। उन्होंने पुलिस को बताया कि पति उमेश कुमार शुक्रवार को करीब 10 बजे साइकिल ठीक करने के लिए...