दुमका, अगस्त 17 -- दलाही, प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के गोलबंधा पंचायत के हथियापाथर गांव के रस्सी टोला में मिट्टी का पिलर गिरने से एक दो वर्षीय आदिवासी बालक की दबकर मौत हो गई। यह घटना शनिवार सुबह की है। जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 7 बजे ओविधन किस्कू का मकान मिट्टी की है। बारिश होने की वजह से मकान पूरी तरह से कमजोर हो चुका था। शनिवार की सुबह में ओविधन किस्कू की पत्नी शुरुबली मुर्मू टाली से बने मकान में बैठकर खाना बना रही थी। दम्पति ने अपने दो वर्षीय बेटे अभिषेक किस्कू को पिलर के पास सोया हुआ था। पीलर भी मिट्टी का ही बना हुआ था। अचानक पिलर ढह कर दो वर्षीय बेटे के ऊपर गिर पड़ा। इस हादसे में दो वर्षीय बालक की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार के अन्य सदस्य बाल-बाल बच गए। मृतक के पिता ओविधन ने बताया कि परिवार में दो बेटी,एक बेटा और पत्नी...