दुमका, सितम्बर 28 -- दुमका। प्रतिनिधि मसानजोर थाना अन्तर्गत पारशिमला के पास मयूराक्षी नदी में एक युवक डूब गया और लापता हो गया है। शव की बरामदगी नहीं हो पाई है। यह घटना शनिवार की देर शाम में हुई। युवक पेशे से पेंटर था और उसकी पहचान मसानजोर के पारशिमला निवासी नरेश सिंह के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलने पर मसानजोर थाना के प्रभारी अवधेश कुमार तुरंत रेस्क्यू टीम को लेकर पहुंचे,पर अंधेरा होने की वजह से उसकी तलाश नहीं हो पाई। थानेदार ने बताया कि उक्त युवक दुमका में पेंटर करने का काम किया करता था। वह नदी के दूसरी ओर पारशिमला का निवासी था। नदी पार कर प्रतिदिन आया जाया करता था। शाम में भी वह नदी पारकर घर की ओर जा रहा था कि गहरे पानी में फिसलकर चला गया होगा और वह डूब गया। जब तक रिस्क्यू टीम लेकर पहुंचे,तब तक काफी अंधेरा हो चुका था। अंधेरा होन...