गुड़गांव, फरवरी 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। एशियन गेम्स 2026 के लिए गुरुग्राम की दीपिका रेफरी बनी है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 22 ने 27 फरवरी तक हुई एशियन गेम्स रैंकिंग सिस्टम सेमिनार हुआ। इसमें दीपिका ने भाग लेकर दो स्टार रेफरी की परीक्षा पास की। दीपिका ने पिछले 15 साल से गुरुग्राम के रोटरी पब्लिक स्कूल में शिक्षिका है। दीपिका ने कहा कि वर्ल्ड नोमैड गेम में पिछले साल वह हिस्सा लिया था। इसके बाद सहारनपुर में हुए सेमिनार में शामिल होकर रेफरी की परीक्षा पास की। इसमें अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के सेकेटरी मोहम्मद रजा नासिरी, अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर और इंटरनेशनल कुराश एसोसिएशन के सदस्य शामिल हुए थे। अब होने वाले एशियन गेम्स 2026 के लिए रेफरी बनाया गया है। दीपिका ने कहा कि इस सेमिनार में आठ देशों क...