गुड़गांव, अक्टूबर 30 -- गुरुग्राम। नगर निगम मानेसर की वित्त और संविदा कमेटी (एफ एंड सीसी) की गुरुवार को होने वाली महत्वपूर्ण बैठक मेयर और सीनियर डिप्टी मेयर के बीच हुई तीखी बहस के कारण स्थगित हो गई। मानेसर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में विकास कार्यों को लेकर मेयर डॉ इंद्रजीत कौर यादव की अध्यक्षता में गुरुवार को वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में करीब 64 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सूची रखी गई। अगली बैठक तक सभी कार्यों की फिजिबलिटी देखकर दोबारा चर्चा की जाएगी। मेयर की अध्यक्षता में हुई वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक में कुल 22 मुद्दे रखे गए। मेयर ने सभी मुद्दों की सहमति दी। बैठक में शामिल कमेटी के अन्य सदस्यों ने कुछ कार्यों को लेकर सहमति नहीं दी। निर्णय लिया गया कि इन कार्यों की फिजिबलिटी देखकर दोबारा अगली बैठक ...