लखनऊ, दिसम्बर 10 -- -पार्किग, पेयजल, भीड़ प्रबंधन, संचार सुविधाएं बेहतर होंगी -पार्किंग स्थल और डायवर्जन की जिम्मेदारी संबंधित जिलों के डीएम व एसपी की -प्रधानमंत्री के आगमन से पहले प्रशासन ने तेज की तैयारियां, जिलों को मिली भी जिम्मेदारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता बसंत कुंज योजना में निर्मित राष्ट्र प्रेरणा स्थल के भव्य लोकार्पण तैयारियां तेज हैं। सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को इस परियोजना का लोकार्पण करेंगे। प्रशासन ने व्यापक स्तर पर सुरक्षा, यातायात और जनसुविधा प्रबंधन की जिम्मेदारी संभाल ली है। कार्यक्रम में करीब दो लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन इसी हिसाब से तैयारियां कर रहा है। बुधवार को एलडीए के पारिजात सभागार में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत और पुलिस आयुक्त अमरेन्द्र सेंगर...