पीलीभीत, फरवरी 17 -- मैलानी से पीलीभीत रेलवे स्टेशन तक कार्यालय समय के दौरान ट्रेनों का संचालन कराई जाने की मांग केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद तक पहुंच गई। संसदीय क्षेत्र में दौरे पर आए सांसद को अधिवक्ताओं ने ज्ञापन दिया। ट्रेनों का संचालन सुबह आठ बजे से नौ बजे के बीच कराए जाने का भरोसा मिला है। सांसद ने दिवंगत भाजपा नेता भारतेंदु सिंह के परिजनों से मुलाकात कर उनके निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की। सांसद/केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद रविवार को पूरनपुर क्षेत्र में थे। यहां लोगों ने बताया कि मैलानी पीलीभीत के बीच ट्रेनों का संचालन शुरू होने से स्थानीय यात्रियों को राहत मिली है। पर पूरनपुर से रोजाना पीलीभीत जाने वाले दैनिक यात्रियों को लाभ नहीं मिल पा रहा है। सुबह 6:20 बजे ट्रेन के अलावा दोपहर में 11:28 बजे ट्रेन का संचालन पीलीभीत के ल...