लखीमपुरखीरी, सितम्बर 14 -- गोला वन रेंज के केसरीपुर गांव में शुक्रवार रात करीब एक बजे एक दुर्लभ सल्लू सांप (पैंगोलिन) घर में घुस गया। आवाज सुनकर जागे परिजनों व ग्रामीणों ने प्रयास कर उसे सीमेंटेड नांद के नीचे बंद कर दिया। सुबह पहुंचे वनकर्मियों ने मिट्टी खोदकर सुरक्षित रूप से पकड़ा और जंगल में छोड़ दिया। ग्रामीणों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कोई जानवर घर में घुसा है, लेकिन टॉर्च की रोशनी में पता चला कि वह सल्लू सांप है, जो चींटी व दीमक खाता है और इंसानों को नुकसान नहीं पहुंचाता। उसे पकड़ने के दौरान ग्रामीणों को काफी मशक्कत करनी पड़ी और बाद में वन विभाग को सूचना दी गई। इस दुर्लभ जीव को देखने के लिए सुबह गांव में भारी भीड़ जुट गई और लोग वीडियो बनाने में भी व्यस्त रहे। वनकर्मियों ने लोगों को हटाकर उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया। रेंजर संजीव कुमा...