शाहजहांपुर, फरवरी 20 -- जिला लखीमपुर खीरी के उचौलिया में हुए हादसे में जिला हरदोई के पिहानी के रहने वाले ग्रामीण की मौत हो गई। ग्रामीण अपनी ननिहाल बेटी की शादी का निमंत्रण देकर घर लौट रहा था। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जिला हरदोई के थाना गोपामऊ के कल्याणी तेगबागपुर गांव निवासी परसेनजीत की उम्र तकरीबन 39 साल थी। उनकी बेटी रागिनी की शादी 22 मई को होना है। इसलिए उनके घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। शादी के कार्ड छप गए थे। परसेन जीत बुधवार को शादी का निमंत्रण देने के लिए जिला लखीमपुर खीरी के थाना उचौलिया क्षेत्र के शंकरपुर गांव में अपनी ननिहाल आए थे। शादी का निमंत्रण देने के बाद परसेनजीत बुधवार शाम बाइक से वापस घर जाने के लिए चल दिए। रास्ते में उन्होंने उचौलिया के पास पैट्रोल पंप पर बाइक में पेट्...