जमशेदपुर, अक्टूबर 13 -- जमशेदपुर।घाटशिला विधान सभा उप चुनाव की नामांकन की प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (डीईओ) सह उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिलास्तर पर विधिवत चुनाव प्रक्रिया की अधिसूचना जारी कर दी और गजट प्रकाशित कर दिया। इसके तहत उन्होंने निर्वाचन आयोग के द्वारा पूर्व में घोषित कार्यक्रमों को एक बार फिर से दोहराया। बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस को 11 से 3 बजे के बीच घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र स्वीकार किए जाएंगे। वे चुनाव की अधिसूचना जारी करने के बाद समाहरणालय ऑफिस सभागार में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।इस कार्यक्रम के तहत 21 अक्तूबर नामांकन का आखिरी दिन होगा। 22 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 24 तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे। 11 नवंबर को मतदान होगा और 14 को मतगणना होगी। 16 नवंबर तक च...