हरिद्वार, अक्टूबर 1 -- ब्रह्मपुरी निवासी एक महिला के साथ महिला अस्पताल में डिलीवरी दौरान अभद्र व्यवहार करने पर विभाग ने डॉ. सोनाली का अनुबंध करने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही दो स्टॉफ नर्सों को नोटिस देकर प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई है। महिला ने आरोप लगाया था कि डॉक्टर सोनाली की लापरवाही के कारण उन्हें वेटिंग वार्ड में बच्चे को जन्म देना पड़ा। हालांकि, महिला और बच्चे दोनों फिलहाल स्वस्थ हैं। इस मामले में जांच के बाद डॉ. सोनाली की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। हालांकि 30 सितंबर को उनकी सेवाएं खत्म हुई थी, लेकिन एक अक्तूबर को दोबारा अनुबंध होना था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...