हरिद्वार, नवम्बर 15 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्री पंचायती अखाड़ा निर्मल कनखल के कोठारी महंत जसविंदर सिंह शास्त्री ने शनिवार को आरोप लगाया कि कुछ लोग जबरन अखाड़े पर कब्जा करना चाहते हैं। इसके पीछे खालिस्तानी मूवमेंट से जुड़े लोगों और एजेंसियों का हाथ है। उन्होंने कहा कि अब तक ये लोग षड्यंत्र रचकर तीन फर्जी मुकदमे करा चुके हैं और धोखाधड़ी से 45 लाख रुपये तक निकाल चुके हैं। इतना ही नहीं इन लोगों अखाड़े के मुख्यालय और एकड़ में अखाड़े की संपत्ति पर भी कब्जा करने का प्रयास किया लेकिन अखाड़े के सच्चे सेवकों ने ऐसे लोगों को उनके मकसद में कामयाब नहीं होने दिया। यह बातें उन्होंने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...