शाहजहांपुर, नवम्बर 7 -- चांदापुर सहकारी संघ सहयोगी से लूट के मामले में मुकदमा पंजीकृत ददरौल, संवाददाता। खाद वितरण कर घर वापस जा रहे चांदापुर सहकारी संघ लिमिटेड के सहयोगी के साथ लूट का मामला प्रकाश में आया है। सहयोगी आदित्य कुमार सक्सेना निवासी ताजू खेल थाना सदर बाजार शाहजहांपुर के निवासी है। आदित्य ने बताया कि सचिव नरेंद्र कुमार सक्सेना सहकारी संघ लिमिटेड चांदापुर के सचिव के साथ ही सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड तिलहर का चार्ज भी उनके पास है। तिलहर मंडी में धान खरीद प्रभारी है। आदित्य ने बताया कि बह रोजाना की भांति चांदापुर सहकारी संघ लिमिटेड में खाद वितरण का कार्य कर बिक्री के रुपये, लैपटॉप, खाद बिक्री मशीन एवं खाद्य स्टॉक रजिस्टर, गोदाम की चाबी आदि सामान लेकर अपने घर जा रहे थे। सेहरामऊ दक्षिणी थाना क्षेत्र के सरौरा और बिजलीपुरा गांव क...