अल्मोड़ा, जनवरी 1 -- अल्मोड़ा। लोगों ने संकल्प के साथ नए साल का स्वागत किया। साथ ही पूजा अर्चना कर नए साल में परिवार और समाज की सुख समृद्धि की कामना की। इस दौरान मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही। साल की विदाई पर विभिन्न स्थानों पर देर रात तक लोगों ने जश्न मनाया। ठीक 12 बजते ही लोगों ने एक दूसरे को नए साल की बधाई दी। गुरुवार सुबह साल के पहले दिन लोगों में उत्साह बना रहा। कई लोग मदिरों में पूजा अर्चना करने पहुंचे और नए साल के लिए नए संकल्प लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...