आगरा, सितम्बर 16 -- भाकियू स्वराज संगठन से जुड़े लोगों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाई सुजीत पांडेय को ढोलना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गंजडुंडवारा पुलिस ने भी संगठन से जुड़े सिढ़पुरा के रहने वाले अनिल शर्मा को गंजडुंडवारा पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। कोर्ट ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। ढोलना पुलिस के अनुसार भाकियू स्वराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष के भाई सुजीत पांडेय निवासी गढ़ी हरनाठेर जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे थे। पुलिस ने उसे भगवंत नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। सुजीत के पास से पुलिस ने चार किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा भी बरामद किया है। इससे पहले सुजीत पांडेय ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट डाली थी, जिसमें उसने पुलिस अधीक्षक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी...