रुद्रपुर, अप्रैल 27 -- किच्छा, संवाददाता। रुद्रपुर मार्ग स्थित एचपी के एमए फ्यूल्स पेट्रोल पंप से शनिवार देर रात दो बाइकों पर सवार छह बदमाशों ने तमंचे के बल पर दो सेल्समैनों से 70 हजार रुपये की लूट लिए। 32 सेकेंड के भीतर लूट की वारदात कर बदमाश फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर बदमाशों को चिह्नित करने में जुटी है। उधर, 24 घंटे भीतर खटीमा के पेट्रोल पंप पर लूट के बाद दूसरी वारदात कर बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दी है। किच्छा में एनएच-74 रुदपुर रोड पर बसंत गार्डन कॉलोनी के निकट किच्छा निवासी इस्लाम कुरैशी का मैसर्स एमए फ्यूल्स के नाम से पेट्रोल पंप है। शनिवार रात करीब पौने बारह बजे दो बाइकों पर सवार छह बदमाश पेट्रोल पंप पर पहुंचे। इस दौरान पेट्रोल पंप पर सेल्समैन अनिल और उबैस मौजूद थे। यो...