हरिद्वार, जुलाई 2 -- उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन हरिद्वार की ओर से बुधवार को डीएम मयूर दीक्षित से उनके कार्यालय पर औपचारिक वार्ता की गई। इसमें संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों और कर्मचारियों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिक्षकों और कर्मचारियों के वेतन भुगतान में अनियमितता का मुद्दा प्रमुखता से उठाया और इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की। संगठन ने कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिलाया। कहा कि मेला ड्यूटी में तैनात सभी कर्मचारियों, अधिकारियों, स्वास्थ्यकर्मियों, सुरक्षाकर्मियों और स्वयंसेवकों को आधिकारिक परिचय पत्र जारी किए जाएं, ताकि उन्हें आवागमन में कोई परेशानी न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...