रुद्रपुर, नवम्बर 20 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र की सभी पांच सहकारी समितियों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया। विधायक शिव अरोरा ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पंचायतों से लेकर निकायों तक प्रत्येक स्तर पर भाजपा ने अपना परचम लहराया है। बहुद्देशीय पूर्वी किसान सेवा सहकारी बिगवाड़ा रुद्रपुर में जसवीर सिंह अध्यक्ष, मनमोहन यादव उपाध्यक्ष और कुलविंदर सिंह नामित सदस्य चुने गए। बहुद्देशीय पश्चिमी रुद्रपुर सहकारी समिति में माधुरी वर्मा अध्यक्ष, गुरबाज सिंह उपाध्यक्ष और राजीव शुक्ला नामित सदस्य बने। इसके अलावा बहुद्देशीय साधन सहकारी समिति छतरपुर में निर्मला मौर्य अध्यक्ष, फकीर चंदोला उपाध्यक्ष और दीप नारायण मौर्य नामित सदस्य ...