बेगुसराय, नवम्बर 2 -- साहेबपुरकमाल, निज संवाददाता। प्रखंड के जौहरीलाल हाईस्कूल में एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित मुख्यमंत्री की सभा में सीएम नीतीश को देखने व सुनने को लेकर पुरूषों की अपेक्षा महिलाओं की अधिक भीड़ रही। मंच पर एनडीए के नेता जब पहुंचे और सभा की कार्रवाई शुरू हुई तो लोगों की संख्या कम थी लेकिन ज्यों-ज्यों मुख्यमंत्री के आने का समय नजदीक आता गया, लोग धीरे-धीरे सभा स्थल की तरह पहुंचने लगे। आसपास के गांवों की महिलाएं पैदल ही मुख्यमंत्री की सभा में जाती दिखीं। महिलाएं मुख्यमंत्री की एक झलक देखना चाहती थी क्योंकि महिलाओं का कहना था कि मुख्यमंत्री नीतीश की पहल पर ही 10-10 हजार रुपए उन्हें स्वरोजगार शुरू करने के लिए दिये गए हैं। आगे भी उद्योग-धंधे का बढ़ाने के लिए दो-दो लाख रुपए मिलने से वे अपने परिवार को खुशहाल बनाएंगी। अपने अभ...