बेगुसराय, मई 25 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के संदलपुर गांव में शनिवार शाम बदमाशों ने शनिवार की रात हम पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष व बीस सूत्री सदस्य राकेश कुमार को हथियार के बल पर अपहरण कर लिया। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वह इंद्रदेव साह का पुत्र है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपहृत की बरामदगी के लिए छापेमारी अभियान तेज कर दिया है। एसपी मनीष कुमार ने बताया कि ज्ञान टोल निवासी सूरज यादव का पुत्र डब्लू यादव और राकेश कुमार के बीच किसी बात को लेकर विवाद था। डब्लू यादव अपने सहयोगियों के साथ राकेश कुमार के घर पहुंचा। उसके बाद डब्लू यादव ने मारपीट कर हथियार के बल पर उसका अपहरण कर लिया और गंगा दियारा की ओर ले गया। अपहरण के 24 घंटे बाद भी उसकी बरामदगी नहीं होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। एसपी ने बताया कि ब...