बेगुसराय, मई 23 -- मटिहानी (बेगूसराय), एक संवाददाता। नयागांव थाना क्षेत्र में नयागांव घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान चार युवकों को डूबते देख वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए डूबते युवकों को बचाने की पहल शुरू कर दी और दो युवकों को सकुशल नदी से बाहर निकाल लिया जबकि अन्य दो युवक डूब गए। डूबे युवकों की तलाशी के लिए अभियान शुरू किया गया। देर शाम स्थानीय गोताखोरों ने कुंदन और सन्नी के शव को बरामद कर लिया। दोनों के शव बरामद होते ही मौके पर मौजूद मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। नयागांव थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि महमदपुर गौतम निवासी अवधेश पासवान के 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार, रामनरेश पासवान के 21 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार, गोहिल पासवान के पुत्र रुपेश कुमार व गोरेलाल तांती के पुत्र दिलखुश कुमार च...