पिथौरागढ़, मई 19 -- धारचूला। रं कल्याण संस्था का 37वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। रं कम्युनिटी स्कूल के संस्थापक व ऑस्ट्रेलिया में रह रहे देवेंद्र सिंह गर्ब्याल व राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने कर्यक्रमों का दीप जलाकर शुभारंभ किया। स्थानीय ब्लॉक सभागार में हुए कार्यक्रम में राज्य जनजाति सलाहकार परिषद के उपाध्यक्ष अशोक सिंह ने रं संस्था के संस्थापक देवेंद्र को पगड़ी एवं उनकी पत्नी गोदावरी देवी को पारंपरिक खाटो एवं पुष्प गुच्छ व शॉल भेंट किया। इस दौरान हाईस्कूल में 97प्रतिशत अंक लाने वाले छात्र लक्ष्य बोनाल एवं पत्रकार राकेश तिवारी को भी सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि देवेंद्र ने कहा की उन्होंने क्षेत्र के गरीब बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के शिक्षा से जोड़ने के लिए चैरिटी बेस अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय की स्थापना...