उरई, नवम्बर 12 -- फोटो परिचय, 12ओआरआई, 25, उरई में लोक अदालत समिति की बैठक लेते नोडल अधिकारी। उरई। राष्ट्रीय लोक अदालत समिति की प्रथम बैठक नोडल अधिकारी प्रवीण पांडेय आयोजित की गई। इसमे ं13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारियों पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण किए जाने पर विचार विमर्श किया गया। परिवार कल्याण विशेषज्ञ प्रियंका द्विवेदी, परामर्शदाता केके प्रजापति ने बताया कि लिटिगेशन के लिए जो भी पत्रावलियां न्यायालय से प्राप्त होती हैं, उनमें मिडियेशन कराई जा रही है। निरंतर वादकारियों से संवाद कर सुलह समझौता कराने के प्रयास है। इस दौरान काजी वसीम उल्ला, केके प्रजापति, विनोद प्रकाश व्यास, सुलेखा सिंह, कर्मक्षेत्र अवस्थी, अंशुमान दीक्षित, नेहा निरंजन आदि ने भी लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा मामले मध्यस्थता के स...