लखनऊ, फरवरी 24 -- -सपाई सदस्यों ने किया राज्यपाल के अभिभाषण का विरोध लखनऊ, विशेष संवाददाता विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान सपा के आशुतोष सिन्हा ने एडवोकेट अमेंडमेंट बिल-2025 का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि यदि यह संशोधन लागू हुआ तो अधिवक्ता विरोध के अधिकार से वंचित हो जाएंगे। उनके हड़ताल व प्रदर्शन पर रोक लग जाएगी। नये बिल की अलग-अलग धाराओं में अधिवक्ताओं का लाइसेंस निलंबित करने से लेकर तीन लाख रुपये तक के जुर्माने तक का प्रावधान है। यहां तक कि अधिवक्ताओं के आंदोलन के चलते वादकारी को होने वाली वित्तीय नुकसान की भरपाई तक अधिवक्ता से की जा सकती है। सिन्हा ने कहा कि अधिवक्ता हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट ही जरूरी है। सपा के किरण पाल कश्यप ने कहा कि भाजपा वालों को एटम बम्ब से ज्यादा डर पीडीए से है। अभिभाषण को पुलिंदा ब...