लखनऊ, फरवरी 26 -- अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल के विरोध में मोहनलालगंज तहसील के वकील मंगलवार को हड़ताल पर रहे। वकीलों ने सड़क पर उतर कर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। हड़ताल के कारण तहसील का कामकाज पूरी तरह से ठप रहा। सुबह मोहनलालगंज तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कौशलेन्द्र शुक्ला व महामंत्री राम लखन यादव की अगुवाई में वकील एकत्र हुए। तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए कोर्ट से लेकर रजिस्ट्री दफ्तर के दरवाजे बंद करवा दिए। नारेबाजी करते हुए पहले न्यू जेल रोड पहुंचे। वहां से नारेबाजी करते हुए रायबरेली हाईवे पर पहुंचे। वहां से नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर वापस आए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...