महाराजगंज, फरवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बार काउंसिल आफ इंडिया के आह्वान पर अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 के विरोध में अधिवक्ता आंदोलित रहे। मंगलवार को महराजगंज सहित सभी तहसीलों में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। महराजगंज में बाइक रैली निकाल रजिस्ट्री कार्यालय का घेराव किया गया तो फरेंदा में अधिवक्ताओं ने प्रधानमंत्री व गृह मंत्री का प्रतीकात्मक पुतला जलाकर विरोध जताया। सिविल कोर्ट बार एसोसिएशन महराजगंज के अधिवक्ताओं ने अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी तथा महामंत्री अनूप सिंह के नेतृत्व में नारे लगाए तथा शहर के सक्सेना चौक को जाम किया। अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस का घेराव कर वहां किसी भी प्रकार के कामकाज को न करने की चेतावनी दी। अध्यक्ष करुणाकर पति त्रिपाठी ने कहा कि इस संशोधन बिल की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार अधिवक्ताओं व न...