सिद्धार्थ, फरवरी 22 -- डुमरियागंज। डुमरियागंज मे शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने कार्य बहिष्कार कर अधिवक्ता संशोधन बिल 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन व आदर्श बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन के दौरान जमकर नारेबाजी की। तहसील से लेकर मंदिर चौराहा तक विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी करते हुए मार्च किया। बाद में एसडीएम डॉ. संजीव दीक्षित को राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा। वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, देवेंद्र कुमार पाठक, रमापति सिंह, इकबाल यूसुफ मलिक, रामचंद्र सहाय, राधेश्याम सिंह, कृष्ण मोहन श्रीवास्तव, सुभाष चंद्र श्रीवास्तव, राम बहादुर यादव, राजेश कुमार दुबे, दुर्गेश श्रीवास्तव, हरेंद्र मौर्य, सुभाष विश्वकर्मा, मनोज मौर्या, रजनीश पांडेय, भारत भूषण यादव, अवधेश कुमार राही, अवध बिहारी, राजीव कुमार, रमन श्रीवास...