आजमगढ़, मार्च 1 -- आजमगढ़, संवाददाता। अधिवक्ता संशोधन अधिनियम के विरोध में शुक्रवार को सातवें दिन भी वकील न्यायिक कार्य से विरत रहे। उन्होंने कचहरी परिसर से जुलूस निकाल कर शासन विरोधी नारे लगाये। अधिवक्ताओं ने इस संशोधन अधिनियम को वापस लेने की मांग की। एडवोकेट एमेंडमेंट बिल (अधिवक्ता संशोधन अधिनियम)के विरोध मे दीवानी कचहरी के अधिवक्ता शुक्रवार को लगातार सातवें दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे। नाराज अधिवक्ताओं ने शासन विरोधी नारे लगाते हुए दीवानी न्यायालय परिसर में जुलूस निकाल कर चक्रमण किया। इस संबंध में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के साधारण सभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव ने एवं संचालन संघ के सहमंत्री जितेंद्र यादव ने किया। बैठक में सभी अधिवक्ताओं ने एडवोकेट एमेंडमेंट बिल के प्रस्तावों का विरोध करते हुए कहा क...