कानपुर, नवम्बर 22 -- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रनियां के एक रिसोर्ट में जिलाध्यक्ष की पुत्री की शादी में शामिल होकर परिवार को शुभकामनाएं दी। इस दौरान पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बताया कि 25 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी सनातन का ध्वज फहराने वाले हैं। शनिवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रनियां के एक रिसार्ट में जिलाध्यक्ष रेणुका सचान की पुत्री के पाणिग्रहण समारोह में उपस्थित होकर नवदंपति को आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होंने बताया कि 500 सालों के संघर्ष के बाद यह संभव हुआ है कि सनातन के ध्वज का शिलान्यास होने जा रहा है। यह एक-एक ऐतिहासिक पल है। देश की जनता इस सुखद पल का इंतजार कर रही है। कहाकि हमारे लिए गौरव का क्षण है। एसआईआर पर उन्होंने कहाकि बिहार में कांग्रेस पार्टी एवं तेजस्वी यादव की पार्टी एसआईआर क...