रामपुर, सितम्बर 30 -- जिले के प्रभारी मंत्री जेपीएस राठौर ने सपा नेता आजम खां के जेल से बाहर आने के सवाल पर कहा कि जो लोग संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास प्रकट कर रहे थे, उसी संस्था द्वारा सबको राहत दी जा रही है। कम से कम यह तो कहना चाहिए कि यहां न्याय व्यवस्था सही है। वह संत रविदास गेस्ट हाउस में मंगलवार को प्रेस वार्ता कर रहे थे। आगे कहा कि विपक्ष के लोग कभी चुनाव आयोग तो कभी संवैधानिक संस्थाओं पर सवाल उठाते हैं और उनके बारे में गलत बोलते हैं। यह हमारी समझ से ठीक नहीं है। जो गलता करता है, उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत सजा मिलती है। जमानत पर वह बाहर भी आता है। आजम खां के मामले में भी कुछ ऐसा ही है। अभी न्यायालय ने उनको अग्रिम जमानत नहीं दी है। जिले की सहकारी समितियों पर भ्रष्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह इसकी विधिवत तरीके से जांच करा...