रामगढ़, फरवरी 27 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि आजसू जिला कार्यालय में चितरपुर प्रकरण पर कांग्रेस की ओर से दिए गए बयानों पर प्रहार करते हुए आजसू पार्टी के जिलाध्यक्ष दिलीप दांगी ने कहा कि संवैधानिक संस्थाओं पर अंगूली उठाना कांग्रेस के डीएनए में है। उन्होंने कहा कि जब से हेमंत सरकार बनी है, तब से एक समाज की लगातार अनदेखी की जा रही है। साथ ही तुष्टिकरण वोट बैंक की राजनीति लगातार देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार के दबाव में प्रशासनिक तंत्र भी पीड़ित परिवार के विरोध एवं डराने-धमकाने का काम कर रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक ममता देवी पर प्रहार करते हुए कहा कि उपरोक्त मामले में विधायक कुम्भकर्णी निंद्रा में सोई हुई है। अभी तक विधायक पीड़ित परिवार से नहीं मिली। इससे विधायक की तुष्टिकरण की नीति साफ झलकती है। उन्होंने पूर्व प्रदेश कार्यकारी अ...