लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- लखीमपुर, संवाददाता। अधिवक्ता परिषद ने संविधान दिवस के उपलक्ष्य में संवैधानिक मूल्य वर्तमान समय में विषय पर जिला अधिवक्ता संघ सभागार में गोष्ठी आयोजित की। अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय सदस्य आनन्द शुक्ल ने कहा कि संविधान निर्माताओं ने यदि भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों को संवैधानिक गारण्टी देने के साथ यदि मूल कर्तव्यों का पालन विधिक रूप से अनिवार्य किया गया होता तो देश में विवाद और अपराध अत्यंत कम होते। मुख्य वक्ता डॉ. एससी मिश्र ने कहा कि संवैधानिक मूल्य तभी सार्थक रूप में प्रभावी होंगे जब आम नागरिक भी उन्हें जानेंगे और उनका पालन करेंगे। मुख्य अतिथि प्रभारी जिला जज वीरेंद्र नाथ पाण्डेय और विशिष्ट अतिथि प्रांत महामंत्री मीनाक्षी परिहार सिंह ने भी संबोधित किया। अध्यक्षीय उद्बोधन में संरक्षक प्रीतम सिंह...